जगदीशपुर (भोजपुर) भारतीय जनता पार्टी के राज्यव्यापी अभियान के तहत जगदीशपुर मुख्य चौराहे पर आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ के लिए एक दिवसिय धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता विवेक कुशवाहा एवं संचालन नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार ने की धरने में सभी वक्ताओ ने नितिश सरकार पर जमकर हमला बोला एवं नितिश सरकार पर सुनियोजित सड्यत्र के तहत नगर निकाय चुनाव को स्थगित कराकर आरक्षण खत्म करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है नीतीश कुमार चुनाव नहीं कराना चाहते हैं ताकि बिहार में नगर निकाय से लूट घसोट करके पैसा अर्जित करना उनका उद्देश्य हैधरने के माध्यम से आरक्षण को लागू करके अविलंब नगर निकाय चुनाव कराने की मांग सरकार से की गई धरने में मिथिलेश कुशवाहा, राजीव रंजन तिवारी, पूनम कुशवाहा, रमेश सिंह, दीनबंधु पांडे, राकेश श्रीवास्तव कुमार, पुणेदु कुमार गौतम अखिलेश सिंह विनोद शर्मा सुशील कुमार देहाती अरुण सिंह अरुण ठाकुर वीरेंद्र कुमार केसरी आरके चंचल अजय पाठक कामता कुशवाहा रवि गुप्ता विनीत राज सिंह रवि सिन्हा कृपा शंकर पांडे पिंकू यादव श्रीमंत सिंह श्री भगवान शर्मा प्रदीप सिंह जमुना प्रसाद प्रजापति जितेंद्र जस्टिस मनीष कुमार सिन्हा मृत्युंजय केसरी अमन इंडियन राजेंद्र कुमार सोनी उर्फ गोलू शमशाद अली खां उर्फ चांद जी
